25 साल के मोहम्मद फैसल एक वकील हैं. दिसंबर 2019 में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कैराना जिले से एक रिपोर्ट आई कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है, इस रिपोर्ट के बाद फैसल कैराना गए.\फैसल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ़ ह्युमन राईट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO) के सदस्य के तौर पर कैराना गए थे ताकि वो नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को कानूनी मदद दे सकें जिन्हें यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया था.